धर्मेंद्र को लेकर उडी अफवाहों में . Sunny Deol ने घर के बाहर मौजूद पैपराजी को लगाई लताड़
वेटरन एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) की गंभीर हालत के दौरान परिवार की तरफ से प्राइवेसी का मुद्दा बार-बार उठाया गया था। अब इस मामले को लेकर सुपरस्टार सनी देओल (Sunny Deol) का गुस्सा फूट गया है

Bollywood Desk ; हिंदी सिनेमा के वरिष्ठ अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) 2 दिन अस्पताल में बिताने के बाद डिस्चार्ज हो गए हैं। बुधवार को एक्टर बॉबी देओल अपने पिता को लेकर मुंबई स्थित बंगले पर आ गए। Dharmendra की खराब सेहत के दौरान उनके परिवार की तरफ से बार-बार प्राइवेसी को लेकर मीडिया से अनुरोध किया गया था कि इस मुश्किल घड़ी उन्हें अकेला छोड़ दें।
लेकिन, शायद किसी ने इसको सीरियस नहीं लिया और अब इस मामले को लेकर सनी देओल का गुस्सा फूट गया है। गुरुवार सुबह अभिनेता के घर के बाहर मौजूद पैपराजी की टीम पर सनी पाजी आग बबूला हो गए और उनकी लताड़ लगा दी है।
पैपराजी पर नाराज हुए सनी देओल
दरअसल सनी देओल पिछले कुछ दिनों से अपने पिता धर्मेंद्र की सेहत को लेकर काफी चिंतित हैं। जब धर्मेंद्र हॉस्पिटल में एडमिट थे तो उस दौरान सनी के चेहरे पर मायूसी साफ नजर आई। अब जब उनके पिता घर आ गए हैं, तब भी वह उनको लेकर टेंशन में हैं और इसका अंदाजा आप सोशल मीडिया पर वायरल सनी देओल के एक लेटेस्ट वीडियो को देखकर आसानी से लगा सकते हैं।
दरअसल 13 नवंबर सुबह सनी देओल के मुंबई स्थिति बंगले के बाहर पैपराजी की भारी भीड़ जमा थी और वे लोग लगातार फोटो वीडियो बना रहे थे। इस दौरान सनी घर से बाहर आते नजर आए और पैप्स को देखकर उनका पारा चढ़ गया।
इस दौरान सनी देओल के चेहरे के हाव-भाव से साफ पता चल रहा है कि वह कितने ज्यादा गुस्से में हैं। ये लाजिमी भी है कि व्यक्तिगत तौर से देखा जाए तो जब किसी का पिता ऐसी हालत में होता है तो यकीनन तौर पर इंसान नाराज हो ही जाता है।




