
बीच सड़क पर स्कूली छात्राओं ने एक-दूसरे को पीटा लड़ाई के दौरान लड़कियां ने नोचे एक-दूसरे के बाल
हरियाणा के सोनीपत जिले में स्कूली छात्राओं के झगड़े का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो जिले के गन्नौर का बताया जा रहा है…. जहां निजी स्कूल के पास कुछ छात्राएं आपस में झगड़ा करती हुई नजर आ रही है. ये छात्राएं किस बात को लेकर झगड़ा कर रही हैं इस बात का अभी तक पता नहीं चल पाया है…..वहीं इस मामले में पुलिस को भी कोई शिकायत नहीं दी गई है.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्कूल की वर्दी में मौजूद लड़कियां कैसे एक दूसरे पर हमला कर रही है. इस वीडियो में एक लड़की काले सूट में मौजूद है. जिसे स्कूल की वर्दी पहनी हुई लड़की के साथ झगड़ा करते हुए साफ देखा जा सकता है….इस वीडियो में लड़कियां एक-दूसरे के बाल नोचती हुई नजर आ रही है. वहीं वहां मौजूद एक शख्स इन लड़कियों का वीडिया बना रहा है। वहीं ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.