
एक तरफा शादी की जिद पर अड़े युवक ने विधवा पर डाला तेज़ाब
मामला आज कानपुर से सामने आया है जहा एक विधवा महिला से शादी की जिद में युवक ने उस पर बेरहमी से तेज़ाब डाल दिया लेकिन विधनू पुलिस का शर्मनाक कारनाम देखिये वह महिला को जब इलाज कराने हॉस्पिटल लेकर पहुंची तो पुलिस ने तेज़ाब से कराहती महिला का अर्धनग्न अवस्था में ही बेशर्मी भरे सवाल पूछते हुए विडिओ बनाना शुरू कर दिया इतना नहीं अपनी वर्दी की चमक बढ़ाने के लिए इस विडिओ को सोशल मीडिया में वायरल भी कर दिया .एम्बुलेंस में लिटाई जाती ये महिला तेज़ाब से घायल है उसके पूरे शरीर पर अजय नाम के युवक ने तेज़ाब डाल कर जान से मारने की कोशिश की है
महिला का आरोप है मेरे पति की डेथ हो गई थी ,एक दिन अजय मेरे घर आया था मुझसे जबर्दस्ती शादी करने की जिद करता है मैंने इंकार किया मेरे घरवालों ने भी समझाया डाटा था तो आज जब मै डियूटी करने जा रही थी तो अजय ने रास्ते में मुझे घेर कर तेज़ाब डाल दिया वह मुझे कही जबर्दस्ती ले जाना चाहता था वह मेरे घर आता जाता नहीं था महिला अब गंभीर हालत में जिला हस्पिटल में भर्ती है .