Madhya Pradeshराजनीती

अघोषित बिजली कटौती से परेशान हुए किसान,किसान निपटा, तो वो हमको निपटा देगा – कमल पटेल

अघोषित बिजली कटौती से परेशान हुए किसान,किसान निपटा, तो वो हमको निपटा देगा - कमल पटेल

अघोषित बिजली कटौती से परेशान हुए किसान,किसान निपटा, तो वो हमको निपटा देगा – कमल पटेल

नर्मदापुरम संभाग के हरदा और नर्मदापुरम में मूंग की फसल पर अघोषित विद्युत कटौती के कारण किसान परेशान हैं। मूंग की फसल को नुकसान न हो, इसके लिए कृषि मंत्री पटेल कटौती को लेकर सक्रिय हो गए। बुधवार को उन्होंने इसे लेकर ऊर्जा मंत्री से फोन पर बात की।वीडियो में कृषि मंत्री कहते दिख रहे हैं कि भाई मेरे हरदा और होशंगाबाद में मूंग की फसल को देखते हुए बिजली कटौती बंद करके जो 10 घंटे बिजली मिल रही है, वो तो दिलवा दो यार..। ऊर्जा मंत्री तोमर ने बिजली दिलाने का आश्वासन दिया है…

फिर कृषि मंत्री पटेल ऊर्जा मंत्री को बताते हैं कि मैंने एमडी को बताया है। आप टाइट करके और बोल दो। लोड सेटिंग के नाम पर बहुत काटते हैं। वो लोड सेटिंग नहीं करें। बता दें कि नर्मदापुरम संभाग के जिलों में बिजली कटौती के कारण मूंग की फसल पर असर पड़ रहा है।

Related Articles

Back to top button
Close