मौलाना का विधानसभा चुनाव को लेकर एलान अखिलेश को वोट न दें- मौलाना तौकीर रजा खां
मौलाना का विधानसभा चुनाव को लेकर एलान अखिलेश को वोट न दें- मौलाना तौकीर रजा खां

मौलाना का विधानसभा चुनाव को लेकर एलान अखिलेश को वोट न दें- मौलाना तौकीर रजा खां
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच सबसे चौंकाने वाली ख़बर कांग्रेस
और इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल के गठबंधन की आई है. सोमवार को लखनऊ में
इस गठबंधन का ऐलान हुआ. कौंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रज़ा खान ने कांग्रेस का हाथ थामते ही अखिलेश पर ज़ोरदार हमला बोला. उन्होंने समाजवादी पार्टी को मुसलमानों का बीजेपी से कहीं बड़ा दुश्मन बताया. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी अखिलेश से कई दौर की बातचीत हुई. इस दौरान उन्होंने जनना चाहा कि प्रदेश में दोबार उनकी सरकार बनी तो वो मुसलमानों के ख़िलाफ़ हिंसा रोकने के लिए क्या क़दम उठाएंगे. लेकिन अखिलेश किसी भी तरह का भरोसा देने में नाकाम रहे. बताया जाता है कि मौलाना सपा से गठबंधन चाहते थे,हर चुनाव में उन्हें किसी न किसी बड़ी पार्टी के सहारे की जरूरत होती है. लिहाज़ा उन्हें तो गठबंधन करन ही था. लेकिन सवाल ये पैदा होता है कि आख़िर कांग्रेस के सामने ऐसी क्या मजबूरी थी कि उसने बग़ैर जनाधार वाली पार्टी से गठबंधन कर लिया. हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि कांग्रेस मौलाना की पार्टी के लिए कितनी सीटें छोड़ेगी? यह भी साफ नहीं है कि क्या मौलाना कांग्रेस के मंच से प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे या नहीं? अगर मौलाना प्रियंका गांधी के साथ मंच साझा करके कांग्रेस के लिए वोट मांगेंगे तो क्या उनके कहने पर उत्तर प्रदेश के मुसलमान कांग्रेस को वोट देंगे?