विदाई के बाद शादी के जोड़े में परीक्षा देने पहुंची दुल्हन पति ने परीक्षा केंद्र के बाहर किया पत्नी का इंतज़ार
विदाई के बाद शादी के जोड़े में परीक्षा देने पहुंची दुल्हन पति ने परीक्षा केंद्र के बाहर किया पत्नी का इंतज़ार

विदाई के बाद शादी के जोड़े में परीक्षा देने पहुंची दुल्हन पति ने परीक्षा केंद्र के बाहर किया पत्नी का इंतज़ार
आदिवासी अंचल हर्रई का नवविवाहित जोड़ा सजग समाज का प्रतीक बनकर उभरा है।दरअसल हर्रई के पडरभटा पोस्ट भेड़ा की रहने वाली सावित्री का विवाह गुरुवार को भैसाखुर्द निवासी रूपेश बट्टी से हुआ था। सामाजिक रीति रिवाज के साथ गुरुवार रात को ग्राम भेड़ा में शादी सम्पन हुई थी। शुक्रवार को बट्टी परिवार दुल्हन की विदाई कर अपने घर के लिए निकले थे। लेकिन घर जाने की बजाए दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर पहले परीक्षा केंद्र हर्रई पहुंचा। बीएससी फाइनल की स्टूडेंट नवेली दुल्हन ने शासकीय हर्रई कॉलेज में परीक्षा दी।
इस दौरान पति उसके आने का इंतजार करते हुए बाहर बैठा रहा। परीक्षा केंद्र में दुल्हन के लिवाज में पहुंची परीक्षार्थी को देख कॉलेज स्टॉफ से लेकर परीक्षार्थी भी हतप्रभ थे। दुल्हन की लगन और दूल्हे के समर्पण को देख सभी ने इस जोड़े का सम्मान किया, बधाईयां दी। परीक्षा के बाद सेल्फी की भी होड़ लग गई। वाकई आदिवासी दुल्हन का अपने कॅरियर के प्रति लगन और दूल्हे के अपनी पत्नी के प्रति समर्पण का भाव समाज के लिए बड़ा संदेश है।