Crimeकानपुर

योगी सरकार को पलीता लगा रहे जिला अस्पताल बिना पैसे दिए नर्सों ने बच्चा देने से किया मना

योगी सरकार को पलीता लगा रहे जिला अस्पताल बिना पैसे दिए नर्सों ने बच्चा देने से किया मना

योगी सरकार को पलीता लगा रहे जिला अस्पताल बिना पैसे दिए नर्सों ने बच्चा देने से किया मना

योगी सरकार को पलीता लगा रहे कानपुर जिला अस्पताल डफरिन में बुधवार के दिन तीमारदार व नर्से आमने सामने आ गई. तीमारदारों ने आरोप लगाया की डिलेवरी के बाद नर्सों और वार्ड बॉय द्वारा पैसो की डिमांड की गयी और पैसे ना देने पर नर्सो व वार्ड ब्याय ने अभद्र व्यवहार किया। काफी देर चले हंगामे के बाद अस्पताल की नर्से व तीमारदार कोतवाली थाने पहुँच गए.

तीमारदार नेहा बताया मेरी बहन यहाँ भर्ती थी…आपरेशन करने से पहले दो हजार रुपये मांगे गए…आपरेशन से लड़का पैदा हुआ…लेकिन जब पैसे नहीं दिए तो नर्से लड़का नहीं दे रही थी…जिसके बाद उनको एक हजार रुपया दिया तब जाकर उन्होंने हमें बच्चा दिया। तो वहीँ, अस्पताल में भर्ती अन्य महिलाओ ने बताया की यहाँ पर हर चीज का पैसा लिया जाता है…अगर पैसा देने से मना करो तो यहाँ का स्टाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं…

Related Articles

Back to top button
Close