
लड़की को छेड़ना युवक को पड़ा भारी बीच चौराहे लड़की ने की जमकर पिटाई
ग्रेटर नोएडा में एक युवक को लड़की को छेड़ना बेहद भारी पड़ गया।
लड़की ने बीच चौराहे पर युवक को जमकर पीटा और बताया जा रहा है
कि लड़का दो दिन से लड़की को परेशान कर रहा था और ये हाईवोल्टेज
हंगामा सड़क पर काफी देर तक चलता रहा। यह घटना जेवर थान इलाके
के मेन चौराहे की है। जहां पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच कर रही है।
दरअसल लड़की युवक की बीच चौराहे पर पिटाई कर रही है, वहीं मौजूद राहगीरों ने
वीडियो बना लिया, जिसके बाद ये वायरल हो गया।