चाय की दुकान पर युवक ने शुरू की अनोखी मुहिम चाय पीने के बाद लोग खाते हैं कप
चाय की दुकान पर युवक ने शुरू की अनोखी मुहिम चाय पीने के बाद लोग खाते हैं कप

चाय की दुकान पर युवक ने शुरू की अनोखी मुहिम चाय पीने के बाद लोग खाते हैं कप
महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के खामगांव शहर में नीलेश दुर्गे की चाय की दुकान है. दुकान का नाम है ‘होटल मनुसकी’ यानि होटल इंसानियत. फिलहाल यह होटल और उसकी चाय की चर्चा जिलेभर में हो रही है. इसका कारण यह है कि जिस कप में यहां लोग चाय पीते हैं, चाय पीने के बाद वह कप भी खा लेते हैं. खामगांव शहर में गुड़ की चाय बहुत जगह मिलती है. नीलेश भी गुड़ की चाय बेचते हैं. ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नीलेश ने एक जुगाड़ सोचा. इसी के चलते उसने कांच का, मिट्टी का या कागज के कप का उपयोग न कर आइसक्रीम के कोन जैसे पदार्थ से बने कप में चाय बेचनी शुरू की.
लोगों को पहले समझ नहीं आया, फिर नीलेश ने उन्हें बताया कि कप आप खा सकते हैं. नीलेश के आइडिया की चर्चा पूरे जिले में हो रही है. आने वाले तमाम लोग अपने बच्चों को भी अपने साथ लाते हैं. नीलेश दुर्गे चाय में स्वाद बढ़ाने के लिए इलायची का फ्लेवर भी डालते हैं. यहां एक कप चाय की कीमत 15 रुपये है. तमाम ग्राहक नीलेश की दुकान पर चाय पीने के बाद कप खाते नजर आते हैं. ग्राहक भी इस इस आइडिया से प्रभावित होकर चाय की दुकान पर चाय पीने के बाद कप खाते हैं.