कानपुर

इलाज कराने जा रहे बुजुर्ग का एक्सीडेंट…. वैन चालक सहित परिवार के 5 लोग घायल

इलाज कराने जा रहे बुजुर्ग का एक्सीडेंट.... वैन चालक सहित परिवार के 5 लोग घायल

इलाज कराने जा रहे बुजुर्ग का एक्सीडेंट…. वैन चालक सहित परिवार के 5 लोग घायल

कानपुर देहात में मतदान कराने के बाद अकबरपुर कोतवाली की पुलिस कुम्भकर्णीय नींद सो रही है। दरअसल औरैया के रहने वाले बुजुर्ग राजकुमार कानपुर अपने परिवार के साथ अपनी टूटी टांग का इलाज कराने जा रहे थे। इस बीच अकबरपुर कोतवाली के ठीक बिल्कुल सामने एक ट्रक ने उनकी वैन को टक्कर मार दी। जिससे बुजुर्ग राजकुमार सहित 5 लोग घायल होकर वैन में फंस गए। चीख पुकार मच गयी।

राहगीरों ने गाड़िया रोक कर बुजुर्ग राजकुमार सहित उनके परिवार के सदस्यों को वैन से बाहर निकालने की कोशिश शुरू कर दी। इलाकाई लोग भी मदद के लिए जुट गए। लेकिन अकबरपुर कोतवाली की पुलिस कोतवाली में आराम फरमाती रही। कोतवाली के सामने घायल तड़पते रहे। हाइवे किनारे ज़मीन पर चीखते रहे लेकिन मज़ाल है कि एक सिपाही भी अकबरपुर कोतवाली से निकल आता। फिलहाल इलाकाई लोगो ने घायलों को एम्बुलेंस में बैठा कर अस्पताल भेज दिया है। वही राहगीरों सहित इलाकाई लोगो ने अकबरपुर कोतवाली की गूंगी बहरी पुलिस की असल तस्वीर भी देख ली।

Related Articles

Back to top button
Close