कानपुर

Ramleela 30वाँ वार्षिक रामलीला एवं दशहरा मेला’ का हुआ भव्य आयोजन

सार्वजनिक जन-कल्याण रामलीला समिति द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रामलीला मैदान, आजाद पार्क, बर्रा-8, कानपुर में ‘30वाँ वार्षिक रामलीला एवं दशहरा मेला’ का भव्य आयोजन किया गया।

Kanpur Ramleela ; सार्वजनिक जन-कल्याण रामलीला समिति द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रामलीला मैदान, आजाद पार्क, बर्रा-8, कानपुर में ‘30वाँ वार्षिक रामलीला एवं दशहरा मेला’ का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ कोआपरेटिव इस्टेट के चेयरमैन विजय कपूर के कर-कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर पुरोहित जी ने मंगल तिलक लगाकर तथा समिति के सदस्यों ने अंगवस्त्र व पगड़ी पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर मुख्य अतिथि का आत्मीय स्वागत एवं अभिनन्दन किया। उल्लेखनीय है कि सार्वजनिक जन-कल्याण रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला एवं दशहरा मेला का शुभारम्भ गत 30 वर्षो से कोआपरेटिव इस्टेट के चेयरमैन विजय कपूर के कर-कमलों से ही होने की गौरवशाली परम्परा रही है।

मुख्य अतिथि विजय कपूर ने रामलीला के मंच पर प्रभु श्रीराम की आरती उतार कर एवं उन्हें पुष्पमाला पहनाकर मर्यादापुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के प्रति अपनी गहन आस्था व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जन-कल्याण रामलीला समिति द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित यह भव्य आयोजन न केवल हमारी ’सांस्कृतिक एवं धार्मिक परम्पराओं को संरक्षित करता है, बल्कि इससे समाज में धार्मिक आस्था, सामाजिक सद्भाव और नैतिक मूल्यों की भावना भी प्रबल होती है।

इस अवसर पर समिति के प्रबन्धक गिरीश चन्द्र पाण्डेय, अध्यक्ष देव नारायण यादव, महामंत्री दिनेश पाण्डेय सहित गोलू पाण्डेय, विजय अवस्थी, अवधेश शुक्ला, गौरव तिवारी, अतुल मिश्रा, रामानन्द वर्मा, समनदीप सिंह, विक्की गुलाटी, यशपाल सचान, अंश चन्देल तथा हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं एवं भक्तगणों ने रामलीला मंचन का रसपान किया और जयकारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close