Bollywood

थामा के लिए बैरियर बनी दीवानियत , पढ़िए किसमे है कितना दम

दीवाली के फेस्टिव सीजन में सिनेमाघरों में थामा और एक दीवाने की दीवानियत (Thamma vs Ek Deewane Ki Deewaniyat) को रिलीज किया गया था। इन दोनों मूवीज के एक्सटेंडेड ओपनिंग वीकेंड का समय बीत गया है।

Bollywood ; अभिनेता आयुष्मान खुराना की हॉरर कॉमेडी थामा और हर्षवर्धन राणे की लव स्टोरी ड्रामा एक दीवाने की दीवानियत के बीच बॉक्स ऑफिस क्लैश देखने को मिला। दीवाली के फेस्टिव सीजन में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली दोनों ही मूवीज ने कमाई के मामले में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की।

इन फिल्मों का एक्सटेंडेड ओपनिंग वीकेंड का समय बीत गया है और इस आधार पर हम आपको thamma वर्सेज एक दीवाने की दीवानियत (Thamma vs Ek Deewane Ki Deewaniyat) की पिछले 6 दिनों की कलेक्शन रिपोर्ट बताने जा रहे हैं। जिसके जरिए ये पता लगेगा कि बॉक्स ऑफिस पर इनमें से किसने बाजी मारी है।

एक दीवाने के दीवानियत की कितनी रही कमाई

21 अक्टूबर को एक दीवाने की दीवानियत को थामा के साथ रिलीज किया गया। इस रोमांटिक फिल्म का निर्देशन अंशुल गर्ग ने किया है। सनम तेरी कसम फिल्म से फैंस के दिलों पर राज करने वाले हर्षवर्धन राणे के साथ इस मूवी में अभिनेत्री सोनम बाजवा भी अहम भूमिका में नजर आईं। गौर किया जाए इसके छठे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार बीते रविवार को मूवी ने करीब 6.75 करोड़ का धमाकेदार कारोबार किया।

थामा ने बॉक्स ऑफिस पर काटा गदर

एक दीवाने की दीवानियत की तुलना में देखा जाए तो आयुष्मान खुराना की थामा ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर काटा है। दरअसल ये मैडॉक फिल्म्स जैसे एक बड़े प्रोडक्शन की पेशकश के तौर पर इस हॉरर कॉमेडी ने ऑडियंस का भरपूर मनोरंजन किया। रिलीज के छठे दिन थामा का कलेक्शन 12.6 करोड़ रहा है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close