Jharkhand

अस्पताल के छत से कूदने जा रहा था ये मगर फिर बस ऊपर वाले ने बचा लिया

अस्पताल के छत से कूदने जा रहा था ये मगर फिर बस ऊपर वाले ने बचा लिया

अस्पताल के छत से कूदने जा रहा था ये मगर फिर बस ऊपर वाले ने बचा लिया

झारखंड के सरकारी अस्पताल में भर्ती अपनी भाभी से मिलने आया युवक तो वहां मौजूद
भाभी की बहन से शादी की जिद करने लगा और हाथों में मंगलसूत्र और सिंदूर लेकर
हॉस्पिटल के छत पर चढ़ गया। लड़का शादी नहीं करवाने पर आत्महत्या की धमकी देने लगा तो पूरे हॉस्पिटल में अफरा-तफरी मच गई। कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम अस्पताल में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब एक लड़का हॉस्पिटल के छत पर चढ़कर अपने भाई की साली से शादी की जिद कर बैठा। हालांकि काफी मशक्कत के बाद अस्पताल में तैनात जवानों एवं युवक के परिजनों ने उसे नीचे उतारा। बताया जा रहा है कि युवक गम्हरिया के सतबोहनी का रहने वाला है उसके भाई की पत्नी यानी युवक की भाभी को प्रसव पीड़ा के बाद एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसे देखने अपनी मां के साथ युवक भी पहुंचा था। इसी दौरान युवक अस्पताल के छत पर चढ़ गया और अपने भाई की साली से शादी करने की जिद ठान बैठा। यहां तक कि युवक अपने साथ मंगलसूत्र और सिंदूर भी लेकर पहुंचा था। हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा गया। वैसे थोड़ी देर के लिए अस्पताल में मौजूद जवान, युवक के परिजन और लोग थोड़ी देर के लिए सकते में आ गए।

Related Articles

Back to top button
Close