CrimeMainpuri

प्यार में चोट खाई लड़की को लटकाया लड़की के परिजनों ने आठवें दिन कब्र से निकलवाया शव

प्यार में चोट खाई लड़की को लटकाया लड़की के परिजनों ने आठवें दिन कब्र से निकलवाया शव

प्यार में चोट खाई लड़की को लटकाया लड़की के परिजनों ने आठवें दिन कब्र से निकलवाया शव

मामला जनपद मैनपुरी के थाना बेवर क्षेत्र के कस्बा नवीगंज का है । जहां तबस्सुम और इमरान से चार वर्षों तक याराना चला, शादी करने का झांसा देता रहा मगर शादी नहीं की यहां तक कि परिजनों का मानना है कि पेट में बच्चा रह गया था । जिसकी वजह से लड़की शादी करना चाहती थी मगर लड़के ने इस बात को मना कर दिया और लड़की ने अपने ही घर में फांसी लगा ली जब तक परिजन आए तब तक इमरान ने लड़की को फांसी से उतार कर कब्रिस्तान में दफना दिया ।

माता सिम्मी तथा बहन तरन्नुम का आरोप है कि इस पूरे मामले में चौकी इंचार्ज तथा ग्राम प्रधान ने पैसे लेकर तबस्सुम के शव को दफना दिया । उसके बाद न्याय पाने के लिए बुआ की बेटी रिहाना ने यह संकल्प लिया कि मैं इसकी जांच करा कर न्याय दिलाकर रहूंगी फिर क्या था कि वह इसी बात को लेकर पुलिस अधीक्षक मैनपुरी अशोक कुमार राय तथा जिलाधिकारी मैनपुरी अविनाश कृष्ण सिंह को एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई.आज आठवें दिन जिलाधिकारी के आदेश पर कब्र से शव को निकालने का आदेश किया गया । सही बात की जानकारी तब होगी जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आएगी अब देखना यह होगा कि तबस्सुम ने खुद फांसी लगाई है या फिर उसको मार के लटका दिया गया है ।

Related Articles

Back to top button
Close