Chatarpur

अस्पताल में सनकी बाबा का कोहराम,कभी पलंग फैंके तो कभी स्ट्रेचर से नीचे लटका

अस्पताल में सनकी बाबा का कोहराम,कभी पलंग फैंके तो कभी स्ट्रेचर से नीचे लटका

अस्पताल में सनकी बाबा का कोहराम,कभी पलंग फैंके तो कभी स्ट्रेचर से नीचे लटका

छतरपुर जिला अस्पताल में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है,
जहां इलाज के लिए आया अज्ञात बाबा वार्ड में हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगा।
पलंग फेकना, स्ट्रेचर पर खड़े होना, व्हीलचेयर को पटकना, कुलाटें मारना जैसी अन्य बेतरतीब हरकतें की, इससे मरीज और नर्सिंग स्टाफ यहां वहां भागने लगे। एम्बुलेंस के EMT अरविंद मिश्रा के मुताबिक 108 एम्बुलेंस को छतरपुर के सौंरा गांव से कॉल आया था कि गांव में एक बाबा है जो कि बीमार है और अजीबोगरीब हरकतें कर रहा है। जिस पर हम एम्बुलेंस लेकर वहां पाहुंचे तो देखा बाबा कीचड़ में लौट रहे हैं और ड्रामा कर रहे हैं, जिससे गांव वाले काफी परेशान और भयभीत थे। जिन्हें जैसे-तैसे एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाये हैं तो यहां भी वही हाल हैं। जिला अस्पताल में बेतरतीब हरकतों और मामले की जानकारी लगते ही जब पत्रकार वहां पहुंचे तो उसकी हरकतों की फोटो/वीडियो बनाते समय वह उन पर भी झपट पड़ा। बाबा ने हॉस्पिटल के वार्डबॉय और सिक्योरिटी गार्डों पर भी उस वक्त हमला कर दिया जिस वक्त कि वह उसे पकड़कर इलाज कराने ले जा रहे थे। बाबा ने लातों से उन पर ही हमला कर दिया तो गार्ड उसे छोड़कर अस्पताल के अंदर की तरफ भागा तो बाबा भी मारने के उद्देश्य से उसके पीछे भागा।

Back to top button
Close