BollywoodENTERTAINMENTSpecial

Priyanka Chopra ने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट की ऐसी थ्रो-बैक फोटो, Ranveer Singh ने कहा- वापस आ जा यार

Priyanka Chopra ने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट की ऐसी थ्रो-बैक फोटो, Ranveer Singh ने कहा- वापस आ जा यार

रणवीर सिंह इस वक्ती करण जौहर के पॉपुलर शो ‘कॉफी विद करण 7’ लेकर इंटरनेट पर छाए हुए हैं. उनके बेबाक अंदाज और हाजिरजवाबी के सभी कायल हैं. हाल ही में उनका 37वां बर्थडे था, जिसे उन्होंवने अमेरिका में अपनी खूबसूरत वाइफ दीपिका पादुकोण के साथ सेलिब्रेट किया.
सोशल मीडिया के जरिए कई सेलेब्स ने रणवीर को बर्थडे की बधाइयां दी. इनमें प्रियंका चोपड़ा भी शामिल हैं. उनके पोस्टे पर रणवीर का रिएक्श्न जो आया है, वो फैंस को बेहद पंसद आ रहा है.
रणवीर के बर्थडे पर प्रियंका ने किया पोस्टर
रणवीर के बर्थडे पर प्रियंका चोपड़ा ने ‘गुंडे’ डेज की एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्टं की. इस फिल्मे मं. रणवीर और प्रियंका के साथ अर्जुन कपूर नजर आए थे. प्रियंका द्वारा पोस्टश किए गए थ्रो-बैक फोटो में वह और रणवीर आर्म रेसलिंग करते दिख रहे हैं. इसमें जहां प्रियंका मुस्कुसराती नजर आ रही हैं, वहीं रणवीर अपने चेहरे पर गूफी एक्सरप्रेशन के साथ दिख रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा कि ‘हैप्पी बर्थडे बाबा, वी नीड मोर पिक्च.र्स’.
रणवीर का मजेदार रिएक्शसन हो रहा वायरल
प्रियंका के पोस्टि के बाद रणवीर का जो रिएक्शनन आया, वो चर्चा में आ गया. रणवीर ने लिखा, ‘’पीसी, यार मिस यू. यार! वापस आ जा. यार! रियली! मिस योर फुल पावर वाइबवाइब एंड अनमिस्टे केबल पीसी एनर्जी अराउंट हियर.’’ रणवीर के इस रिएक्शिन से प्रियंका और उनके बीच दोस्‍ती के तगड़े कनेक्शान को समझा जा सकता है.
प्रियंका और रणवीर ने ‘गुंडे’ के अलावा ‘दिल धड़कने दो’ और ‘बाजीराव मस्ता नी’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. रणवीर की फिल्मों की बात करें तो वह आलिया भट्ट के साथ ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आएंगे. इस फिल्मक में धर्मेंद्र, जया बच्चरन और शबाना आजमी भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. रोहित शेट्टी की फिल्मइ ‘सर्कस’ में भी वह काम कर रहे हैं. प्रियंका की बात करें तो वह फरहान अख्त र की फिल्म. ‘जी ले जरा’ में दिखेंगी. वह फिल्मह ‘सिटाडेल’ में भी काम कर रही हैं.

Related Articles

Back to top button
Close