
50 बीघा जमीन के मालिक किसान की गर्दन में गोली मारकर हत्या जल्द खुलेगा कत्ल का राज
सहारनपुर:सहारनपुर जनपद के चिलकाना क्षेत्र में घर से खेत के लिए निकले एक
किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसकी साइकिल घटना स्थल पर ही पड़ी मिली।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
चिलकाना थाना क्षेत्र के गांव गुमटी निवासी नाथीराम (62 वर्ष) पुत्र मुकंदा सोमवार की
सुबह करीब पांच बजे साइकिल से कलसिया रोड स्थित अपने खेत पर जाने के लिए निकला था।
गोली उसकी गर्दन में मारी गई थी, पास ही उसकी साइकिल पड़ी थी।
किसान 50 बीघा जमीन का मालिक था। पुलिस का दावा है कि जल्द
आरोपियों को गिरफ्तार कर खुलासा किया जाएगा।