प्राथमिक विद्यालय में हो रहे बाउंड्री निर्माण में घोर अनियमिता , सिर्फ खाना पूर्ति
प्राथमिक विद्यालय में हो रहे बाउंड्री निर्माण में घोर अनियमिता , सिर्फ खाना पूर्ति

प्राथमिक विद्यालय में हो रहे बाउंड्री निर्माण में घोर अनियमिता , सिर्फ खाना पूर्ति
गोरखपुर जनपद के तहसील कैंपियरगंज क्षेत्र में घीसापुर प्राथमिक विद्यालय में स्कूल की बाउंड्री निर्माण में किया जा रहा है धांधली,
ग्राम प्रधान के सह पर घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है । जब इसकी सच्चाई जानने भारत ए टू जेड न्यूज की टीम कैम्पियरगंज
क्षेत्र की घीसापुर गावं के प्राथमिक स्कूल पर पहुंची तो वहां देखा गया दोएम ईट और 4/1 का मसाला जिस में देखा गया केवल सादा बालू
और सीमेंट की मात्रा कम पाया गया और वही राजगीर मिस्त्री बताया कि जो निर्माण का काम चल रहा है दोएम ईट और केवल सादा बालू और हल्का सीमेंट की मात्रा से हो रहा है ।जो जल्दी या गिरने की आशंका हैं । वही मिस्त्री द्वारा वही पूछा गया मिस्त्री और उनके कार्य करने वाले मजदूरों से तो उन्होंने ने बताया कि यह काम ग्राम प्रधान के द्वारा कराया जा रहा है और वह जो सामान ईद या बालू ला कर देंगे वही काम हम करेंगे आखिर ऐसे लोगों पर जो सरकारी काम में ही लापरवाही कर रहे हैं इनके ऊपर कब करवाई की जाएगी या अधिकारी पूरी तरह मोहन बने रहेंगे ।