UTTAR PRADESH

मुख्यमंत्री योगी का बहनों को रक्षाबंधन पर तोहफा, इन शहरों में यूपी रोडवेज की बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगी महिलाएं

रक्षा बंधन का त्योहार नजदीक आ रहा है, यह दिन भाई बहनों के लिए बेहद खास होता है। वही यूपी सरकार ने रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। रक्षा बंधन के दिन प्रदेश के प्रमुख शहरों में यूपी रोडवेज की बसों में महिलाएं फ्री यात्रा कर सकेंगी।

उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त सचिव कल्याण बनर्जी ने इस संबंध में नगरीय परिवहन विभाग को पत्र लिखकर निर्देश जारी कर दिए हैं कि रक्षा बंधन त्यौहार पर 30 अगस्त की रात 12 बजे से 31 अगस्त की रात 12 बजे तक महिलाओं को नगरीय बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। ये सुविधा प्रदेश के प्रमुख शहरों में महिलाओं को दी जाएगी, इसके तहत महिलाएं नगरीय बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगीं.

निर्देशों के अनुसार यूपी के 14 प्रमुख शहरों में लखनऊ, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी, गाजियाबाद, अलीगढ़, मुरादाबाद, झाँसी, बरेली, गोरखपुर, शाहजहाँपुर, आगरा एवं मथुरा-वृन्दावन. इन शहरों में एसपीवी के माध्यम से संचालित की जा रही नगरीय बसों में रक्षाबन्धन पर्व महिलाओं के लिए निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

त्योहार को देखते हुए यूपी सरकार की ओर से बेहद सराहनीय कदम उठाया गया है। हालांकि पिछले कुछ सालों से अक्सर ये देखा जाता है कि राखी के दिन सरकारें एक दिन के लिए निशुल्क सेवा शुरू कर देती हैं।

 

Tags

Related Articles

Back to top button
Close