दुल्हन को याद आई अपने पुराने आशिक़ की दूल्हे के सामने आशिक़ के लिए गाने लगी गाना
दुल्हन को याद आई अपने पुराने आशिक़ की दूल्हे के सामने आशिक़ के लिए गाने लगी गाना

दुल्हन को याद आई अपने पुराने आशिक़ की दूल्हे के सामने आशिक़ के लिए गाने लगी गाना
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लड़का लड़की की नई-नई शादी होती है
और शादी के तुरंत बाद ही दूल्हा-दुल्हन और एक फोटोग्राफर स्टूडियो में पहुंचते हैं एक गाना रिकॉर्ड करने के लिए
कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब वीडियो में मौजूद व्यक्ति दुल्हन से पूछता है कि आप यह गाना किस लिए गा रही हैं
तो दुल्हन का जवाब होता है यह गाना मैं अपने एक्स के लिए गा रही हूं तभी स्टूडियो में मौजूद व्यक्ति दुल्हन से कहता है
कि आप अपने एक्स का नाम बताइए तो दुल्हन कहती है कि नाम नहीं बताऊंगी नाम बताऊंगी तो वह बदनाम हो जाएगा
तभी लड़की गाना गाना शुरू कर दिया कि जीती थी जिसके लिए जिसके लिए मरती थी ऐसा एक लड़का था जिसे मैं प्यार करती थी उसके बाद उसके बाद वहां मौजूद दुल्हन बहुत भावुक हो जाती है और रोने लगती है तभी स्टूडियो में मौजूद व्यक्ति उससे पूछता है कि आपने शादी क्यों की तो दुल्हन बताती है कि मैंने अपने को जलाने के लिए शादी की थी लेकिन वह मुझे लेने नहीं आया और मुझे मजबूरन शादी करनी पड़ी तभी स्टूडियो में मौजूद व्यक्ति दूल्हे से पूछता है कि क्या आप इनके साथ खुश रह पाएंगे आपने अपनी मर्जी से शादी करी है तो दूल्हा बोलता है ।