Uttarpradeshराजनीती

सपा का बटन दबाओगे तो अतीक अहमद जैसा गुंडा पैदा होगा- केशव प्रसाद

सपा का बटन दबाओगे तो अतीक अहमद जैसा गुंडा पैदा होगा- केशव प्रसाद

सपा का बटन दबाओगे तो अतीक अहमद जैसा गुंडा पैदा होगा- केशव प्रसाद

यूपी विधानसभा चुनाव में नेताओं के बोल तल्ख होने लगे हैं। ताज़ा मामला कौशांबी की सिराथू विधानसभा का है। तूफानी प्रचार दौरे में पहुंचे डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कादीपुर गांव की जनसभा में मंच से जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यदि आप समाजवादी पार्टी वाले बटन को दबाएंगे तो एक और अतीक अहमद जैसा गुंडा पैदा हो जाएगा। सपा अपराधियों को पैदा करने वाली फैक्ट्री है। कमल की बटन दबेगी तो गरीब किसान और नौजवान के जीवन मे खुशहाली आएगी।

सिराथू विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार के तौर पर उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य चुनाव मैदान में है। रविवार को नामांकन के बाद डिप्टी सीएम ने खुद प्रचार अभियान की कमान संभाल ली है। वे जनसभाओ को संबोधित कर रहे है। कादीपुर गांव की जनसभा को संबोधित करते हुये डिप्टी सीएम के भाषण में प्रमुख विरोधी राजनैतिक दल पर तल्ख टिप्पणी को हो गई। उन्होंने कहा मतदान वाले दिन कमल की बटन दबाओगे तो गरीब, किसान और नौजवान के जीवन में खुशहाली आएगी। अब अगर समाजवादी पार्टी का बटन दबाओगे तो एक और अतीक अहमद जैसा गुंडा पैदा हो जाएगा। समाजवादी पार्टी अपराधियों को पैदा करने वाली फैक्ट्री है।

Related Articles

Back to top button
Close