BiharCrime

पटना में बहु बनी खलनाईका ,सास को पूरे घर में पटक पटक कर मारा ,वीडियो हुआ वायरल

पटना में बहु बनी खलनाईका ,सास को पूरे घर में पटक पटक कर मारा ,वीडियो हुआ वायरल

पटना में बहु बनी खलनाईका ,सास को पूरे घर में पटक पटक कर मारा ,वीडियो हुआ वायरल

दरअसल पटना के अगमकुआं इलाके के एक घर में सास-बहू के बीच जमकर मारपीट हुई है।वहीँ मारपीट की घटना घर में लगे CCTV में कैद हो गई। CCTV से मिली फुटेज में देखा जा सकता है कि सास-बहू के बीच घर के बरामदे और किचन में जमकर हाथापाई हुई है। बहू ने सास को इस कदर पीटा कि वह बरामदे में चक्कर खाकर गिर पड़ी। कुछ देर बाद जब होश में आई तो फिर दोनों दुबारा उलझ पड़ी। इस बार भी बहू ने सास की पिटाई कर दी।

जानकारी के अनुसार अगमकुआं इलाके में सौरव कुमार नामक सॉफ्टवेयर इंजीनियर रहते हैं। साल 2018 में उनकी शादी रजनी कुमारी से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही दोनों में झगड़ा होने लगा था। बात तलाक तक पहुंच गई। फिलहाल वह जबरन ससुराल में रहती है और तलाक का केस लड़ रही है। उसके सास-ससुर उसी मकान में ऊपर-नीचे रहते हैं।

Related Articles

Back to top button
Close