
भाई को बहन से हुआ प्यार शादी से घर वालों ने किया इंकार
पूरा मामला है बांका जिले का जहां एक युवक को अपनी चचेरी बहन से इश्क हो गया लेकिन इनकी प्यार की कहानी जब घर वालों को पता चली तो घर वालों ने शादी से इंकार कर दिया इसके बाद लड़के ने जहर खाकर अपनी जान लेने तक की कोशिश की बताया जा रहा है कि लड़के की उम्र 24 साल और लड़की की उम्र 21 साल है युवक ने लड़की से शादी करने की बात घरवालों से कही .घर वालों ने इस बात को सुनकर इंकार कर दिया घर वालों का विरोध सुनकर युवक ने जहर खा लिया हालांकि युवक की जान किसी तरह बचा ली गई और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है




