MaharajganjMurder

पड़ोसियों में विवाद बना महिला का दुश्मन गांव में कूड़ा रखने के विवाद में महिला की हत्या

पड़ोसियों में विवाद बना महिला का दुश्मन गांव में कूड़ा रखने के विवाद में महिला की हत्या

पड़ोसियों में विवाद बना महिला का दुश्मन गांव में कूड़ा रखने के विवाद में महिला की हत्या

निचलौल थाना क्षेत्र के खोन्हौली गांव में घर के सामने कूड़ा न रखने की बात कहने पर 50
वर्षीय विधांति की मनबढ़ पड़ोसियों ने ईंट से मारकर हत्या कर दी । दरअसल जानकारी के
मुताबिक विगत कई दिनों से पड़ोसी बनारसी के परिजनों द्वारा मृतिका के दरवाजे के सामने
जबरन कूड़ा रखा जा रहा था। जिस बात को लेकर मृतिका और मनबढ़ पड़ोसियों के बीच
कहासुनी हो रही थी। इसी बीच मनबढ़ पड़ोसियों ने आक्रोशित होकर विधांति देवी पर ईट
और मिट्टी के बड़े ढेले लेकर टूट पड़े और सर पर चोट लग गई जिसके विधांति की मौके
पर दर्दनाक मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गई। पुलिस अ
धीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि कूड़ा रखने के विवाद में दो पड़ोसियों में मारपीट हो गई
जिसमें एक महिला की मौत हो गई जिसके बाद पुलिस सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर
आरोपियों की तलाश में जुट गई है ।

Related Articles

Back to top button
Close