लखनऊ

किराया मांगने पर टेंपो चालक की पिटाई महिला ने टेंपो चालक को जमकर पीटा

किराया मांगने पर टेंपो चालक की पिटाई महिला ने टेंपो चालक को जमकर पीटा

किराया मांगने पर टेंपो चालक की पिटाई महिला ने टेंपो चालक को जमकर पीटा

लखनऊ में थप्पड़ कांड के बाद शनिवार को चप्पल कांड का वीडियो वायरल हुआ।
विकासनगर के टेढ़ी पुलिया चौराहे के इस वीडियो में दो युवक एक टेंपो चालक से
झगड़ा करते दिख रहे हैं। फिर एक महिला ने चालक को पहले थप्पड़ मारे, इसके
बाद चप्पल से पिटाई की। चालक लोगों से मदद मांगता दिख रहा है, जिसे ट्रैफिक
सिपाही व होेमगार्ड ने बचाया। हालांकि पीड़ित चालक ने मामले में शिकायत नहीं दर्ज कराई है।
टेढ़ी पुलिया चौराहे का एक वीडियो शनिवार को वायरल हुआ।

वीडियो दोपहर का है। इसमें दो युवक एक टेंपो चालक से झगड़ा करते हुए उसे
पीटने पर अमादा दिख रहे हैं। जबकि चालक वहां मौजूद ट्रैफिक सिपाही व होमगार्ड
से मदद मांगता दिख रहा है। इसी बीच एक महिला ने चालक को पहले थप्पड़ मारे,
फिर चप्पल से पिटाई कर दी। ट्रैफिक सिपाही व होमगार्ड ने किसी तरह चालक को बचाया।

शिवप्रकाश ने बताया कि टेढ़ी पुलिया चौराहे पर दो युवक व उनके साथ एक महिला
टेंपो से उतरने के बाद किराया कम दे रहे थे। चालक ने पूरा किराया मांगा तो वो लोग
झगड़ा करने लगे। शिवप्रकाश ने बताया कि उन्होंने साथी होमगार्ड की मदद से चालक
को बचाया। वहां तैनात टीएसआई विपिन राणा ने बताया कि चालक से बातचीत कर
उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा था मगर वह चला गया।

Related Articles

Back to top button
Close