कानपुर
कानपुर चकेरी में बढ़ रहा लगातार अपराध एक के बाद एक हो रही हत्याएं
कानपुर चकेरी में बढ़ रहा लगातार अपराध एक के बाद एक हो रही हत्याएं

कानपुर चकेरी में बढ़ रहा लगातार अपराध एक के बाद एक हो रही हत्याएं
चकेरी पुलिस की गश्ती और भूमिका पर लगातार उठ रहे सवाल।
सनिगवां निवासी युवक 11 अक्टूबर को सनिगवां स्थित एक फौजी के यहाँ गया था मज़दूरी का काम करने।
पीड़ित महिला का सनिगवां पुलिस पर बड़ा आरोप लापता युवक की नही लिखी सनिगवां चौकी पुलिस ने गुमशुदगी।
पीड़ित के मुताबिक़ लापता युवक को मकान बनवा रहे फौजी मालिक पर हत्या कर दाहसंस्कार करने का भी आरोप।
सूत्रों व पीड़ित की माने तो चौकी में दलालो के चलते मामले तो दबाने का किया गया पूरा प्रयास।