चिलचिलाती गर्मी में साइकिल से कर रहा था डिलीवरी ड्रिंक ऑर्डर करने से शुरू हुई थी डिलीवरी बॉय की कहानी
चिलचिलाती गर्मी में साइकिल से कर रहा था डिलीवरी ड्रिंक ऑर्डर करने से शुरू हुई थी डिलीवरी बॉय की कहानी

चिलचिलाती गर्मी में साइकिल से कर रहा था डिलीवरी ड्रिंक ऑर्डर करने से शुरू हुई थी डिलीवरी बॉय की कहानी
आपने भी देखा होगा कि Zomato और Swiggy जैसी कंपनियों के कुछ डिलीवरी पार्टनर, साइकिल से लोगों का खाना पहुंचाते हैं. अभी जिस तरह की चिलचिलाती गर्मी पड़ रही है, उसमें साइकिल से डिलीवरी करना कोई आसान काम नहीं है. डिलीवरी करने वाले एक ऐसे ही शख्स की तस्वीर एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर अपलोड की और उसकी कहानी साझा की. देखते ही देखते, लोगों ने क्राउडफंडिंग शुरू कर दी और उसे साइकिल की जगह मोटरसाइकिल गिफ्ट में मिल गई. वह पिछले चार महीने से यही काम कर रहे हैं और महीने में 10 हजार रुपये कमा लेते हैं. आदित्य ने दुर्गा मीणा से हुई बातचीत का ब्यौरा देते हुए कहा कि वह बीकॉम की पढ़ाई कर चुके हैं और एमकॉम करना चाहते हैं, लेकिन आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते, उन्हें जोमैटो के लिए काम करना पड़ रहा है.
यूजर ने यहां तक बताया कि दुर्गा अंग्रेजी में बात कर रहे थे और उन्हें इंटरनेट के बारे में भी सब पता है. दुर्गा ने यूजर को बताया कि उन्होंने कुछ लोन लिया था और अभी की कमाई से वह लोन चुका रहे हैं. इस कारण उनकी बचत कम हो पाती है. वह एक बाइक खरीदना चाहते हैं, दुर्गा ने आदित्य से अनुरोध किया था कि वह उन्हें बाइक खरीदने के लिए डाउनपेमेंट कर दें. वह अपनी ईएमआई खुद भर लेंगे और 4 महीने में ब्याज के साथ डाउनपेमेंट भी लौटा देंगे. इसके बाद आदित्य ने Twitter पर 75 हजार रुपये जुटाने का अभियान शुरू किया. इसके बाद लोगों ने दुर्गा की मदद करने के लिए पैसे देने शुरू कर दिए.