यूपी : शिक्षक की शर्मनाक करतूत, मुस्लिम बच्चे को स्टूडेंट्स से पिटवाया, राहुल गाँधी ने बीजेपी पर साधा निशाना

यूपी के मुजफ्फरनगर जिले से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। एक स्कूल में महिला शिक्षक ने UKG के छात्र को क्लास के दूसरे स्टूडेंट्स से सजा दिलवाई। वीडियो में देख सकते है कि एक प्राइवेट स्कूल की टीचर क्लास में एक बच्चे को बाकी बच्चों से पिटवा रही है।
वही दावा किया जा रहा है कि जिस बच्चे को बाकी छात्र थप्पड़ मार रहे हैं, बच्चा मुस्लिम है. मुजफ्फरनगर पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की बात कही है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने भी इस वीडियो के सामने आने के बाद मामले का संज्ञान लिया है। वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस घटना को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है।
राहुल गाँधी ने कहा, ये भाजपा का फैलाया वही केरोसिन है, जिसने भारत के कोने-कोने में आग लगा रखी है। प्रियंका गांधी ने कहा, नफरत तरक्की की सबसे बड़ी दुश्मन है। हमें एकजुट होकर इस नफरत के खिलाफ बोलना होगा। AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, इसके जिम्मेदार योगी और उनकी नफरती सोच है।