Shah Rukh Khan के लीक्ड फोटोज-वीडियोज ने बढ़ाई Rajkumar Hirani की चिंता, ‘डंकी’ को लेकर उठा रहे ये बड़ा कदम
Shah Rukh Khan के लीक्ड फोटोज-वीडियोज ने बढ़ाई Rajkumar Hirani की चिंता, ‘डंकी’ को लेकर उठा रहे ये बड़ा कदम

शाहरुख खान इन दिनों तीन बड़ी फिल्मों में बिजी हैं. इनमें ‘जवान’, ‘पठान’ के अलावा ‘डंकी’ शामिल है, जिसकी शूटिंग वह इस वक्त लंदन में कर रहे हैं. अब चूंकि इसे रियल लोकेशंस पर फिल्माया जा रहा है तो टीम को शूट करने में दिक्कतें आ रही हैं, क्योंकि फैंस शाहरुख को पहचान जा रहे हैं.
हाल ही में सेट से कई फोटोज, वीडियोज लीक हो गए थे और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे थे. इनमें एक वीडियो में शाहरुख को अपनी कार की तरफ भागते देखा गया था, क्योंकि वहां मौजूद लोगों ने उन्हें पहचान लिया था और फिर उनकी एक झलक कैमरे में कैद करने के लिए सभी क्रेजी नजर आए.
अब लेटेस्ट खबर ये है कि इन लीक्ड फोटोज और वीडियोज को देख राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) चिंतित हो गए हैं. बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सूत्र ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे शाहरुख के फोटोज और वीडियोज को देखकर खुश नहीं हैं.
‘डंकी’ के मेकर्स बना रहे ये योजना
ऐसे में अब मेकर्स ‘डंकी’ के शेड्यूल में बदलाव करने की योजना बना रहे हैं. सूत्र ने बताया कि वे लंदन में रिमोट लोकेशंस पर शूटिंग करने की सोच रहे हैं, जहां ज्यादा भीड़ नहीं होगी. यह भी बताया कि वे शूट को मुंबई शिफ्ट करने और वहां सेट तैयार करने की भी योजना बना रहे हैं. वे ये भी योजना बना रहे हैं कि सेट पर एक्टर्स के साथ लिमिटेड क्रू होंगे. मतलब जिनकी सिर्फ जरूरत होगी, वही सेट पर होंगे.
हर किसी को शाहरुख की ‘डंकी’ का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि सभी को पता है कि हिरानी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाते हैं. इस फिल्म में तापसी पन्नू भी लीड रोल में हैं और अगले साल क्रिसमस वीकेंड पर इसको रिलीज करने की तैयारी है.