
दो शेरनियां नहीं कर सकी एक बैल का शिकार
इस बार सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है,
उसमें बैल ने दो शेरनियों से खुद की रक्षा की है. बैल ने
इतनी हिम्मत दिखाई कि शेर को बिना शिकार किए ही वापस लौटना पड़ा.
एक जानकारी के मुताबिक गुजरात के जूनागढ़ के मोटा हड़मतिया गांव में यह घटना घटी.
वीडियो में दो शेरनियां रिहायशी इलाके में घुसते हुए देखा जा सकता है
दोनों शेरनियां बैल का शिकार करने के लिए उसकी ओर बढ़ती हैं. बैल भी खतरे को भांप मुस्तैद हो जाता है. जैसे ही शेरनियां उस पर हमला करने की जगह ढूंढ रही होती है वैसे ही बैल अपने सींग की मदद से उन्हें डरा देता है. काफी देर तक ऐसा ही चलता है. फिर मौका मिलते ही बैल वहां से खिसक लेता है और दोनों शेरनियों को बिना शिकार के ही वापस लौटना पड़ता है. आपको बता दें कि मोटा हड़मतिया गांव में पहले भी कई ऐसी घटना घट चुकी है. शेर और शेरनियां इस गांव में आते रहते हैं. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि गांव के पास गिर के जंगल हैं. इसलिए रिहायशी इलाकों में अक्सर शेर खाने की तलाश में आ जाते हैं. जो कि मवेशियों का शिकार भी करते हैं. लेकिन ऐसा नजारा कम ही देखने को मिलता है कि शेर जैसे खतरनाक जानवर को डराकर कोई बैल अपनी जान बचा लें.