पादरी ने की लाश से शादी पादरी की मंगेतर हुई शादी से पहले गर्भवती
पादरी ने की लाश से शादी पादरी की मंगेतर हुई शादी से पहले गर्भवती

पादरी ने की लाश से शादी पादरी की मंगेतर हुई शादी से पहले गर्भवती
नाइजीरिया से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया जहाँ एक पादरी को
उसकी मगेतर की लाश से शादी करने के लिएद मजबूर किया गया। दरसल
पादरी में 5 साल पहले एक महिला को डेट करना शुरू किया था दोनों काफी खुश भी थी
दोनों ने सगाई कर ली थी दोनों साथ में काफी खुश थे। लेकिन शादी से पहले ही उसकी
मंगेतर गर्भवती हो गयी।
पादरी को किसी भी सूरत में वो बच्चा नहीं चाहिए था क्यों की चर्च किसी भी सूरत में
शादी से पहले बच्चे की इजाज़त नहीं देता।
उसने एक योजना बनायीं और अपनी मंगेतर को पहले घर बुलाया फिर उसे शराब में नशे
की गोली मिलकर दे दी जिसके बाद वो बेहोश हो गयी फिर पादरी उसे हॉस्पिटल के कर गया
उसका बच्चा गिराने क लिए ले गया लेकिन बच्चा गिराने में मांगेतर को मुश्किलें हो रहीं थी और
उसे खून की उलटी होने लगी फिर पादरी उसे दूसरे अस्पताल ले गया ,जहाँ उसकी मौत हो गयी ,बीते रविवार को ही लड़की के परिजनों को इसकी जानकारी हुई। मृतका के शरीर के चोट के निशानों से वो समझ गए की उनकी बेटी का एबॉर्शन कराने की कोशिश की गयी है ,बाद में पादरी ने भी मृतका के परिजनों के सामने अपना जुर्म कबूल लिया। मृतका के एक दोस्त के पोस्ट के मुताबिक पादरी को मृतका के परिजनों ने उसकी लाश से शादी करने के लिए कहा साथ ही उसे सजा दी गयी ,रेवहिं रिपोर्ट्स के मुताबिक उसने अपनी मंगेतर की लाश से शादी की।