Crime

कार चालक को महिला सूबेदार को चैंलेंज करना पड़ा भारी कुछ दिन पूर्व महिला सूबेदार को चैलेंज देकर भागा था कार चालक

कार चालक को महिला सूबेदार को चैंलेंज करना पड़ा भारी कुछ दिन पूर्व महिला सूबेदार को चैलेंज देकर भागा था कार चालक

कार चालक को महिला सूबेदार को चैंलेंज करना पड़ा भारी कुछ दिन पूर्व महिला सूबेदार को चैलेंज देकर भागा था कार चालक

कार चालक को महिला सूबेदार को चैंलेंज करना पड़ा भारी कुछ दिन
पूर्व महिला सूबेदार को चैलेंज देकर भागा था कार चालक

नियम विरूद्ध कार चलाना और बिना जुर्माना दिए महिला सूबेदार को चेलेंज देना
एक युवक को पांच दिन बाद फिर भारी पड़ गया।
जब सोमवार को चालानी कार्रवाई के दौरान दूर से ही महिला सूबेदार ने युवक की कार
को पहचान लिया और पुलिस कर्मियों से कहकर कार को रुकवाकर पिछला और सोमवार का जुर्माना वसूला।
दरअसल पांच दिन पहले वाहन चैकिंग के दौरान यातायात पुलिस की महिला सूबेदार ने एक
कार चालक को नियम विरूद्ध कार चलाने पर रोका था और उस पर चालानी कार्रवाई की थी।

सूबेदार रसीद काट रही थी तो कार चालक बिना जुर्माना भरे किसी तरह
वहां से भागने में कामयाब हो गया और जाते-जाते यह कह गया कि दम है तो पकड़कर दिखाओ।
पुलिस कर्मियों ने कार चालक को पकड़ने का प्रयास किया।

यातायात नियमों का पालन न करने की वजह से उसका पांच सौ रुपये का चालान काटा गया था।
चालान की रसीद उसे दी गई, लेकिन रसीद हाथ में आते ही कार चालक वहां से भाग निकला और
उसने पकड़ने का चैलेंज भी दिया। उन्होंने पहले उसका पीछा किया, लेकिन वह तेज गति से कार
लेकर निकल गया और हाथ नहीं आ पाया।मवार को हटा नाका पर यातायात पुलिस के द्वारा नियम
विरूद्ध चलने वाले वाहनों पर चालानी कार्रवाई की जा रही थी। इसी दौरान वही कार सामने से आते दिखी
तो उन्होंने उसे देखते ही पहचान लिया और तत्काल टीम को कार को रोकने को कहा।

Related Articles

Back to top button
Close