BollywoodENTERTAINMENT

किंग खान की कामयाबी के पीछे किसका हाथ गौरी नहीं वो है कोई और

किंग खान की कामयाबी के पीछे किसका हाथ गौरी नहीं वो है कोई और

किंग खान की कामयाबी के पीछे किसका हाथ गौरी नहीं वो है कोई और

जब से आर्यन खान की ड्रग्स केस में गिरफ्तारी हुई है तब से पूरा खान परिवार बेहद परेशान है।
इसी बीच शाहरुख़ की मैनेजर पूजा ददलानी भी चर्चा में आयीं। जिस वक़्त आर्यन की कोर्ट में
सुनवाई हो रही थी उसी वक़्त पूजा भी वहां मौजूद थीं। पूजा सुनवाई के दौरान काफी रो रहीं थी।
आर्यन को मुश्किल में फंसा देख पूजा अपने आप पर कण्ट्रोल नहीं कर पायीं और बिलख बिलख कर रोने लगीं। इससे ये साफ़ ज़ाहिर होता है की पूजा शाहरुख़ के परिवार से कितनी जुडी हैं। आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे ने कोर्ट में आर्यन से मिलने की इजाज़त लेने के वक़्त पूजा का ही नाम लिया था। पूजा को आर्यन के वकील ने आयरन का परिवार का सदस्य भी करार दिया था। पूजा सिर्फ शहरुख की मैनेजर ही नहीं बल्कि उनके परिवार की एक सदस्य भी हैं। साल 2012 से पूजा शाहरुख़ के परिवार का उनका ध्यान रख रही हैं। ख़बरों की माने तो पूजा शाहरुख़ की आई पि ऐल की टीम का काम भी मैनेज करती हैं। यहाँ तक की पूजा और शाहरुख़ की डेट ऑफ़ बिरथ भी एक है। शाहरुख़ जहाँ भी जाते हैं पूजा उनके साथ जाती हैं। पूजा की शाहरुख़ और गौरी के साथ बहुत साड़ी तस्वीरें भी देखि जा सकती हैं। पूजा के इंडस्ट्री के अन्य सितारों के साथ भी अपने अच्छे सम्बन्ध हैं

Related Articles

Back to top button
Close