शिष्य ने घोंटा शिष्टाचार का गला छात्र को टोकना टीचर को पड़ा भारी छात्र ने मचाया स्कूल मे उपद्रव
शिष्य ने घोंटा शिष्टाचार का गला छात्र को टोकना टीचर को पड़ा भारी छात्र ने मचाया स्कूल मे उपद्रव

शिष्य ने घोंटा शिष्टाचार का गला छात्र को टोकना टीचर को पड़ा भारी छात्र ने मचाया स्कूल मे उपद्रव
एसएसवी इंटर कॉलेज सुरेश शर्मा नगर में सोमवार को उपद्रवी छात्र ने अपने दोस्तों के साथ जमकर हंगामा काटा।
शिक्षक के टोकने से नाराज हुए छात्र ने अपने साथियों को बुलाकर शिक्षकों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
महिला शिक्षकों को भी दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया।एसएसवी इंटर कॉलेज में सोमवार को पीटीएम (पेरेंट्स टीचर मीटिंग) थी।
पीटीएम में शामिल होने के लिए पीर बहोड़ा में रहने वाला कक्षा 11 का छात्र आमिर भी आया था।
आमिर बिना स्कूल ड्रेस के ही पीटीएम में आ गया। शिक्षकों से उसका बात करने का तरीका भी अच्छा नहीं था।
शिक्षकों ने इस पर नाराजगी जाहिर की तो वह उखड़ गया। उसने गाली गलौज शुरू कर दी।
कुछ ही देर में आमिर ने अपने साथियों को बुला लिया। लाठी-डंडे लेकर आए इन लड़कों ने स्कूल में घुसकर शिक्षकों को पीटना शुरू कर दिया।
जमकर गाली गलौज करते हुए स्कूल के बाहर भी दौड़ा दौड़ा कर शिक्षकों की पिटाई की गई।
स्कूल में हंगामे से अफरातफरी मच गई। अन्य छात्र-छात्राएं और अभिभावक भी जान बचाकर भाग खड़े हुए हैं।
हंगामे पर प्रबंधक साकेत सुधांशु शर्मा ने तत्काल बारादरी पुलिस को सूचना दी।
पुलिस के पहुंचने तक उपद्रवी भाग गए। साकेत ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दे दी है।