यूलिया वंतूर ने सबके सामने की सलमान खान की बेईज्ज़ती देखिये क्या कहा लोगों ने
यूलिया वंतूर ने सबके सामने की सलमान खान की बेईज्ज़ती देखिये क्या कहा लोगों ने

यूलिया वंतूर ने सबके सामने की सलमान खान की बेईज्ज़ती देखिये क्या कहा लोगों ने
फिल्म अभिनेता सलमान खान के लिए कल यानी 25 अक्टूबर दो मायनों से खास रहा।
एक तो उनकी अपकमिंग फिल्म ‘अंतिम’ का ट्रेलर कल रिलीज़ कर दिया गया वहीं शाम
को सलमान ख़ान के जीजा आयुष शर्मा की बर्थडे पार्टी हुई जिसमें इंडस्ट्री के कुछ जानेमाने
कलाकार शामिल हुए। दरअसल, हुआ यूं कि आयुष की बर्थडे पार्टी में सलमान ख़ान अपनी
रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर के साथ पहुंचे। इस दौरान दोनों सेम रंग के आउटफि पहने थे।
हुआ यूं कि जैसे की सलमान और यूलिया गाड़ी से उतरे तो उनकी फोटोज़ लेने के लिए
पैपराज़ी जमा हो गए। इस दौरान सलमान तो पोज़ देने के लिए रुक गए, लेकिन यूलिया
ने न ही सलमान की तरफ देखा और ना ही पैपराज़ी की तरफ वो गाड़ी से उतरकर
सबको इग्नोर करते हुए अंदर चली गईं। वीडियो में भाईजान के गुस्से वाले एक्सप्रेशन साफ
नज़र आ रहे हैं। हालांकि भाईजान ने वहां कुछ नहीं कहा और पैपराज़ी को पोज़ देकर वो
भी अंदर चले गए।