Crime

वादा तोड़कर पति ने खा लिया गुटखा पति ने तोड़ा वादा तो पत्नी हो गई लापता

वादा तोड़कर पति ने खा लिया गुटखा पति ने तोड़ा वादा तो पत्नी हो गई लापता

वादा तोड़कर पति ने खा लिया गुटखा पति ने तोड़ा वादा तो पत्नी हो गई लापता

करवा चौथ की रात पत्नी को गुटखा ना खाने का वादा करके तोड़ना पति को भारी पड़ गया।
पति की वादाखिलाफी से नाराज पत्नी ने पति का साथ छोड़कर अचानक लापता हो गई। मामला ग्वालियर का है, पुलिस ने नाराज पत्नी को जयपुर से बरामद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पति ने भी पुलिस थाने में कसम खाई, की अब जीवन में कभी गुटखा नहीं खाऊंगा। ग्वालियर की रहने वाली युवती की शादी 2 साल पहले भिंड के मेहगांव में रहने वाले युवक से हुई थी, पति के गुटखा खाने की आदत से परेशान होकर नवविवाहिता ने विगत दिनों मायके में करवा चौथ पर्व मनाने के दौरान अपने पति से करवा चौथ के गिफ्ट के रूप में वादा किया, कि वह आज और अभी से गुटखा नहीं खाएगा। लेकिन ससुराल जाने के लिए जैसे ही नवविवाहित जोड़ा ग्वालियर के बस स्टैंड पहुंचा, तो पति ने पत्नी से किया हुआ वादा तोड़कर गुटखा खा लिया। पति को गुटखा खाता हुआ देख नवविवाहिता अचानक बस स्टैंड से लापता हो गई। काफी खोजबीन करने के बाद पति ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवा दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पहले बस स्टैंड पर नवविवाहिता की खोजबीन शुरू की, तो पता चला नवविवाहिता जयपुर जाने वाली बस में बैठी देखी गई है। इस दौरान पड़ाव थाना पुलिस की एक टीम जयपुर रवाना हुई। जयपुर में स्थानीय पुलिस की मदद से रेलवे स्टेशन से नाराज नवविवाहिता को सकुशल बरामद कर ग्वालियर में उसके पति और परिजनों को सौंप दिया। नाराज पत्नी को मनाने के लिए पति ने पुलिस थाने में ही कसम ली, कि अब वह वह अपनी पत्नी को नाराज नहीं करेगा और गुटका जीवन में कभी नहीं खाएगा।

Related Articles

Back to top button
Close