Uncategorized

प्याज न मिलने पर लड़की ने जड़े कचौड़ी वाले को थप्पड़

प्याज न मिलने पर लड़की ने जड़े कचौड़ी वाले को थप्पड़

प्याज न मिलने पर लड़की ने जड़े कचौड़ी वाले को थप्पड़

सोशल मीडिया पर इस समय हंगामा करते हुए एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो में लड़की एक कचौड़ी वाले से लड़ रही है, उसे थप्पड़ मार रही है और गुस्सा आने पर सभी सामान सहित उसकी साइकिल भी पलट देती है।
अब इतना सबकुछ सिर्फ इससिए हो रहा है क्योंकि कचौड़ी विक्रेता ने लड़की को खाने के साथ प्याज नहीं दिया।वायरल वीडियो में दिख रहा है कि
लड़की कचौड़ी वाले से प्याज की मांग करती है। विक्रेता बताता है कि प्याज खत्म हो चुकी है, ऐसे में नहीं मिल पाएगी। इस बात पर लड़की भड़क जाती है
और दुकानदार को खूब खरी-खोटी सुनाती है। वहीं जब कचौड़ी वाला अपने पैसे मांगता है तो लड़की और ज्यादा तिलमिला जाती है और गाली गलौज करने लगती है ।लड़की को लड़ता देख कुछ दूसरे लोग उसे शांत करने का प्रयास करते हैं।
हद तो तब हो जाती है जब वो लड़की गुस्से में कचौड़ी वाले की साइकिल को लात मार देती है। वीडियो में दिख रहा है कि लड़की साइकिल पर जोर से लात मारती है और दुकानदार की सारी कचौड़ी और सब्जी सड़क पर बिखर जाती है। ये देख वहां खड़े लोग इसका विरोध भी करते हैं, लेकिन लड़की किसी की एक नहीं सुनती और पैसे देने से भी मना करती रहती है।

ये मामला यही पर शांत नहीं होता। पहले जो लड़की जबानी लड़ाई रही होती है, अंत में दुकानदार को दो बार थप्पड़ जड़ देती है।
दूसरे लोग बोल भी रहे होते हैं कि लड़की होने का फायदा उठा रही है, लेकिन उसे कोई फर्क नहीं पड़ता और वो अपना हंगामा जारी रखती है।

Related Articles

Back to top button
Close