BollywoodPolitics

लालू की बेटी ने कंगना पर साधा निशाना क्वीन गर्ल को बता दिया दासी

लालू की बेटी ने कंगना पर साधा निशाना क्वीन गर्ल को बता दिया दासी

लालू की बेटी ने कंगना पर साधा निशाना क्वीन गर्ल को बता दिया दासी

लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्या ने क्वीन गर्ल कंगना रनोट को सत्ता की दासी कहा है।
कंगना के 2014 में देश को आजादी मिली वाले बयान पर रोहिणी ने निशाना साधा है।
रोहिणी कंगना का बिना नाम लिए कई ट्वीट कर उनपर गुस्सा जाहिर किया है।
उन्होंने लिखा कि ‘शहीदों की जान जिसे भीख लगती है फर्जी झांसी की रानी तू देशद्रोही लगती है।
बता दें कि कंगना रनोट को पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया गया है।पद्मश्री सम्मान से सम्मानित होने के बाद कंगना ने एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया था. इंटरव्यू में कंगना ने 1947 में देश को मिली आजादी को भीख बताया था.कंगना के इसी बयान पर रोहिणी ने कई ट्वीट किए. एक ट्वीट में रोहिणी ने लिखा ‘ये कौन सी आजादी दिलाई तूने, सत्ता के चरण वंदन में दासी का फर्ज निभाया तूने। ’रोहिणी के ट्वीट का सिलसिला यही नहीं थमा. इसके बाद रोहिणी ने ट्वीट कर लिखा ‘शहीदों का अपमान किया करो, अंधभक्तों के पप्पा से पद्मश्री अवार्ड लिया करो। कंगना के बयान पर आरजेडी ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्या ट्वीटर पर खूब एक्टिव रहती है.वो सोशल मीडिया के जरिए अपनी पार्टी का पक्ष रखती है और विरोधियों को निशाने पर लेती रहती है। रोहिणी को इसी ट्वीट पर जीतनराम मांझी की बहु दीपा संतो।ष मांझी ने घेरते हुए उन्हें लबरी कहा था। दीपा ने लिखा था अरे हमर सिंगापुरिया महारानी, लालू चाचा के दामन पर दाग कोई नहीं लगाया है..गाय गेरू के चारा चोरी में शिवानंद तिवारी चाचा की कृपा से उनको कोर्ट सजा दिया है। अब सजायाफ्ता तोहरा जन नेता लग रहे हैं तो एकरा से बड दलाली का होगा लबरी।

Related Articles

Back to top button
Close