BiharCrime

सामने आया रियल लाइफ स्पाइडर मैन स्पाइडर मन की तरह झटपट दीवार में चढ़ी लड़की

सामने आया रियल लाइफ स्पाइडर मैन स्पाइडर मन की तरह झटपट दीवार में चढ़ी लड़की

सामने आया रियल लाइफ स्पाइडर मैन स्पाइडर मन की तरह झटपट दीवार में चढ़ी लड़की

बिहार की राजधानी पटना में एक की इस लड़की को लोग स्पाइडर गर्ल कहकर बुलाते हैं, क्यों कि वो बड़ी तेजी से दीवारों पर चढ़ती और उतरती हैं. आपको बता दें कि पटना के दानापुर के बीबीगंज की रहने वाली अक्षिता गुप्ता कम उम्र से ही दीवारों पर छिपकली या यूं कहें स्पाइडर मैन की तरह चढ़ जाती है. यही वजह है कि दानापुर के लोग इसे स्पाइडर गर्ल के नाम से भी पुकारने लगे हैं…बता दें कि अक्षिता को चिकने पिलर और दीवार पर चढ़ते देख हर कोई हैरान हो जाता है. इस बारे में अक्षिता बताती हैं कि उन्होंने करीब 3 साल उम्र से ही दीवारों पर चढ़ने की कोशिश शुरू कर दी थी. लगातार अभ्यास के बाद अब बड़ी आसानी से दीवार पर चढ़ जाती है. मुझे इसमें बड़ा मजा आता है. अब लोग मुझे स्पाइडर गर्ल तक कहकर बुलाते हैं.

अक्षिता की कला को देखकर उनकी 9 वर्षीय छोटी बहन कृतिका गुप्ता भी दीवार और पिलर पर चढ़ने की प्रैक्टिस करने लगी हैं. वह भी पिलर पर चढ़ती और उतरती हैं. हालांकि छोटी बहन बड़ी बहन की तरह तेजी से तो दीवार पर नहीं चल पाती है. लेकिन, उसमें एक और खूबी जरूर है. वह वर्ष साल की उम्र में ही शिव तांडव बहुत अच्छे से सुनाती है. दोनों बहनों की अलग-अलग कल देखकर इलाके के दोनों की बहुत तारीफ करते हैं. अक्षिता और कृतिका के माता-पिता भी दोनों बच्चों का खूब सपोर्ट करते हैं.

Related Articles

Back to top button
Close