
प्रेमिका ने फोन कर प्रेमी को बुलाया घरवालों ने पीट-पीटकर प्रेमी को उतरा मौत के घाट
बिहार के गया स्थित बोधगया थाना क्षेत्र की कन्हौल पंचायत के बगाही गांव में
एक शादीशुदा युवक छोटू मांझी की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराया, फिर स्वजनों को सौंप दिया। स्वजनों का कहना है कि छोटू को फोन करके उसकी प्रेमिका ने बगाही गांव स्थित अपने घर बुलाया था। वहां लड़की के स्वजनों ने एक कमरा में बंद कर उसे लाठी-डंडे से पीट-पीटकर घायल कर दिया। फिर, गांव के बाहर फेंक दिया। पिटाई में उसकी जान चली गई। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी स्वजनों को दी थी। इसके बाद मृतक के स्वजन घटनास्थल पर पहुंचे। शनिवार को गांव के कुछ दूरी पर फेंका उसका शव मिला। स्थानीय स्तर पर चिकित्सक से जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पीडि़त स्वजनों का कहना है कि कन्हौल पंचायत के पूर्व मुखिया के यहां छोटू ट्रैक्टर चलाने का काम करता था। पहले भी पूर्व मुखिया द्वारा उसके साथ मारपीट की गई थी। उसके बाद उसने काम छोड़ दिया था। आगे वह पूर्व मुखिया के भाई का टेम्पो चलाने लगा। इसी क्रम में पूर्व मुखिया की बेटी बराबर खाना देती थी। खाना देने के क्रम में छोटू के साथ लड़की का संबंध बढ़ा। दोनों के बीच करीब पांच वर्षो से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। यह बात घर वालों को मालूम हुई। इस कारण युवक को घर बुला कर हत्या कर दी गई।