
11 वर्षीय किशोरी के साथ हैवान ने की हैवानियत खेत गई मासूम को दरिंदे ने बनाया अपना शिकार
जनपद बाराबंकी तहसील रामनगर क्षेत्र के हाथोइया गांव में 11 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और
दुष्कर्म करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है…मिली जानकारी के मुताबिक रामनगर थाना क्षेत्र के हाथोइया गांव में मासूम युवती खेत में बथुआ बिनने गई थी वही हैवान युवक ने जबरन घसीट कर मुंह में कपड़ा डालकर बलात्कार कर दुराचार किया और मौके से फरार हो गया। मासूम लड़की जोर-जोर से रोते हुए अपने घर पहुंच कर परिवार वालों को आपबीती बताई और परिजनों ने किशोरी की हालत देख आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बुरी तरह से जख्मी मासूम बच्ची को इलाज व चिकित्सा प्रशिक्षण के लिए सीएचसी रामनगर में भर्ती करवाया। वही बाराबंकी के ASP पुणेन्दू सिंह ने बताया कि हाथोइया गांव में दरिंदगी करने वाले हैवान युवक पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है और नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।