BarabankiCrime

11 वर्षीय किशोरी के साथ हैवान ने की हैवानियत खेत गई मासूम को दरिंदे ने बनाया अपना शिकार

11 वर्षीय किशोरी के साथ हैवान ने की हैवानियत खेत गई मासूम को दरिंदे ने बनाया अपना शिकार

11 वर्षीय किशोरी के साथ हैवान ने की हैवानियत खेत गई मासूम को दरिंदे ने बनाया अपना शिकार

जनपद बाराबंकी तहसील रामनगर क्षेत्र के हाथोइया गांव में 11 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और
दुष्कर्म करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है…मिली जानकारी के मुताबिक रामनगर थाना क्षेत्र के हाथोइया गांव में मासूम युवती खेत में बथुआ बिनने गई थी वही हैवान युवक ने जबरन घसीट कर मुंह में कपड़ा डालकर बलात्कार कर दुराचार किया और मौके से फरार हो गया। मासूम लड़की जोर-जोर से रोते हुए अपने घर पहुंच कर परिवार वालों को आपबीती बताई और परिजनों ने किशोरी की हालत देख आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बुरी तरह से जख्मी मासूम बच्ची को इलाज व चिकित्सा प्रशिक्षण के लिए सीएचसी रामनगर में भर्ती करवाया। वही बाराबंकी के ASP पुणेन्दू सिंह ने बताया कि हाथोइया गांव में दरिंदगी करने वाले हैवान युवक पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है और नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
Close