CrimeGUJRAAT

जोश में लड़कों ने गवाए होश नाइट कर्फ्यू की उड़ाई धज्जियाँ

जोश में लड़कों ने गवाए होश नाइट कर्फ्यू की उड़ाई धज्जियाँ

जोश में लड़कों ने गवाए होश नाइट कर्फ्यू की उड़ाई धज्जियाँ
गुजरात के सूरत का है जहां से वीडियो सामने आया जहां बाइक पर स्टंट करते दो
लड़कों को खलनायक के अंदाज में वीडियो बनाना भारी पड़ गया दरअसल इन दोनों
युवकों ने गुजरात नहीं कोरोनावायरस के मामलों के कारण लगे नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए खलनायक के अंदाज में सड़कों पर घूमते हुए वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया आप देख सकते हैं वीडियो में इन दोनों लड़कों को जो खलनायक के अंदाज में वीडियो बना रहे हैं इनके मुंह पर ना ही मास्क है ना ही सिर पर हेलमेट इन्हें तो सिर्फ स्टंट करने और वीडियो बनाने की पड़ी है लेकिन यह वीडियो बनाना इन्हें भारी जरूर पड़ गया के संज्ञान में जैसे ही मामला है पुलिस ने दोनों ही लड़कों को तत्काल कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया माफी मांगते हुए उनकी तस्वीरें भी ली बता दें कि लड़कों के नाम निक और भरत है ने कोई काम नहीं करता है जबकि भरत हीरा कारखाने में कारखाने में काम करता है जबकि निक के हाथ में जो पिस्तौल नजर आ रही है पिस्तौल नहीं असल में लाइटर है इन दोनों लड़कों पर कार्यवाही हो गई है और इन्हें अच्छा सबक सिखा दिया गया है

Related Articles

Back to top button
Close