
जोश में लड़कों ने गवाए होश नाइट कर्फ्यू की उड़ाई धज्जियाँ
गुजरात के सूरत का है जहां से वीडियो सामने आया जहां बाइक पर स्टंट करते दो
लड़कों को खलनायक के अंदाज में वीडियो बनाना भारी पड़ गया दरअसल इन दोनों
युवकों ने गुजरात नहीं कोरोनावायरस के मामलों के कारण लगे नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए खलनायक के अंदाज में सड़कों पर घूमते हुए वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया आप देख सकते हैं वीडियो में इन दोनों लड़कों को जो खलनायक के अंदाज में वीडियो बना रहे हैं इनके मुंह पर ना ही मास्क है ना ही सिर पर हेलमेट इन्हें तो सिर्फ स्टंट करने और वीडियो बनाने की पड़ी है लेकिन यह वीडियो बनाना इन्हें भारी जरूर पड़ गया के संज्ञान में जैसे ही मामला है पुलिस ने दोनों ही लड़कों को तत्काल कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया माफी मांगते हुए उनकी तस्वीरें भी ली बता दें कि लड़कों के नाम निक और भरत है ने कोई काम नहीं करता है जबकि भरत हीरा कारखाने में कारखाने में काम करता है जबकि निक के हाथ में जो पिस्तौल नजर आ रही है पिस्तौल नहीं असल में लाइटर है इन दोनों लड़कों पर कार्यवाही हो गई है और इन्हें अच्छा सबक सिखा दिया गया है