कानपुर

सत्ता पक्ष की विधायिका की करतूतों का वीडियो हो रहा तेजी से वायरल

सत्ता पक्ष की विधायिका की करतूतों का वीडियो हो रहा तेजी से वायरल

सत्ता पक्ष की विधायिका की करतूतों का वीडियो हो रहा तेजी से वायरल

कल्याणपुर से बीजेपी विधायक नीलिमा कटियार के खिलाफ यह वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमे वर्तमान का एक सिपाही कहता है कि धर्मेंद्र सिंह जो कि रतनपुर कॉलोनी का निवासी है उसको नीलिमा कटियार ने अपने मंत्री होने के रुतबे से एक्सीडेंट को मर्डर केस में बना कर फसाया गया था ।

धर्मेंद्र सिंह के घर वालो ने की निष्पक्ष जांच करने की गुहार लगाई।

वाह रे उत्तर प्रदेश की योगी सरकार वाह रे सत्तापक्ष की विधायिका मंत्री नीलिमा कटियार

नीलिमा कल्याणपुर बीजेपी विधायक की प्रत्याशी है।

कल्याणपुर विधानसभा वर्तमान विधायका एवं मंत्री नीलिमा कटियार जी के कार्यशैली हुई उजागर वर्तमान में तैनात सिपाही ने खोली मंत्री जी की पोल

दो ब्राह्मण युवक तीन क्षत्रिय युवकों को निर्दोष भिजवाने का कार्य किया मंत्री जी ने

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है वर्तमान में तैनात थाना अध्यक्ष के ड्राइवर अपनी जुबानी बता रहा है मंत्री जी की कार्यशैली

यही ड्राइवर रतनपुर के घटनाक्रम में उस वक्त भी था पूर्व थानाध्यक्ष दाढ़ीबल तिवारी का था चालक

Related Articles

Back to top button
Close