BiharCrime

प्यार के चक्कर में भाई को समझा दुश्मन इश्क के चक्कर में पड़ गया था छोटा भाई

प्यार के चक्कर में भाई को समझा दुश्मन इश्क के चक्कर में पड़ गया था छोटा भाई

प्यार के चक्कर में भाई को समझा दुश्मन इश्क के चक्कर में पड़ गया था छोटा भाई

मामला बस इतना था कि घायल का छोटा भाई बीएसएफ का जवान है और मुसहरी जाकर शराब पीता है और वहीं एक महिला से इश्क लड़ा बैठा। वह उसके साथ अवैध संबंध भी बनाता था।वहीँ घायल श्रीकांत प्रसाद ने बताया कि मेरा छोटा भाई शैलेंद्र प्रसाद उर्फ प्रेम जो बीएसएफ का जवान है। वह छुट्टी में घर आता है तो किला परिसर स्थित मुसहरी में शराब पीने के लिए चला जाता है। वही एक महिला से उसका अवैध संबंध चलने लगा था। बस इसी बात पर उसने मार पीट की।

घायल ने बताया इश्क में मेरा छोटा भाई बर्बाद हो रहा है।पिछले सप्ताह से वह छुट्टी में घर आया हुआ है। शनिवार को मेरा छोटा भाई मुसहरी उसी औरत के पास चला गया। मैं इसी बात को लेकर उसे समझाने मुसहरी गया, तो मेरा छोटा भाई शैलेंद्र ने हमारे साथ मारपीट कर दिया। मारपीट में महिला के सगे संबंधी भी हमें इतना पीटा कि हम बेहोश हो गए। स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल मुझे लाया गया।

Related Articles

Back to top button
Close