
होली के पर्व में दबंगों ने दलित को बुरी तरीके से किया लहूलुहान
होली के पर्व में दबंगों ने एक दलित को बुरी तरीके से किया लहूलुहान मसला है। कानपुर चकेरी डिफेंस कॉलोनी गौशाला का जहां दबंग देवेंद्र प्रजापति, राघवेंद्र प्रजापति, जितेन प्रजापति, जोकि अपने आप को गौशाला का गुंडा समझते हैं। एक दलित को बुरी तरीके से लहूलुहान कर मारा कुल्हाड़ी से वार करने की कोशिश कर रहे थे कि मौजूदा जाजमऊ पुलिस ने बीच-बचाव किया दबंग इतने नशे में थे कि ना पुलिस के सुन रहे थे ना क्षेत्र की जनता की बस उनके ऊपर तो खून सवार था कि पंकज बाल्मीकि को जान से मारना है। यहां तक कि क्षेत्र वासियों ने भी छुड़ाने की कोशिश करी लेकिन दबंगों पर कोई असर न पड़ा और पंकज बाल्मीकि को बुरी तरीके से मारने लगे बीच-बचाव करने वाले क्षेत्रवासियों को भी ऊपर जानलेवा हमला करने की कोशिश करें।