
मुस्लिम महिलाओं का बलात्कार और अपहरण करेंगे महंत जी,सीतापुर से सामने आया मामला
यूपी के सीतापुर में बड़ी संगत के महंत बजरंग मुनि दास का मुस्लिम महिलाओं के प्रति अमर्यादित टिप्पणी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.यह वीडियो 2 अप्रैल को नव संवत्सर (नए वर्ष) के जुलूस के दौरान का बताया जा रहा है.वायरल वीडियो में खैराबाद स्थित मस्जिद के सामने महंत बजरंग मुनि दास अपने समर्थकों के बीच कह रहे हैं, “यहां कई गांव में सूअरों का बाड़ा है, जहां मेरी हत्या के लिए सूअरों ने 28 लाख रुपये इकट्ठा किया है.
मैं बहुत प्यार से तुमको समझा दे रहा हूं…अगर यहां तुमने कोई एक हिंदू लड़की छेड़ी, तो मैं खुलेआम तुम्हारे घर से तुम्हारी बहू-बेटियों को उठाकर लाकर बलात्कार करूंगा…सूअर बाड़े के लोग सुन लो, न सूअरबाड़ा रहेगा और न तुम लोग रहोगे.”बताया जा रहा है कि महंत ने यह बातें उस समय कहीं जब जुलूस खैराबाद मस्जिद के पास से गुजर रहा था।सीतापुर पुलिस ने ट्वीट करके कहा है कि जांच की जा रही है। प्राप्त तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।