
कांग्रेस नेता की शर्मनाक करतूत आई सामने गाड़ी टच होने पर अशोक रॉयल ने जमकर की मारपीट
मामला श्रीगंगानगर के रायसिंह नगर के गाँव 11TK के रेलवे फाटक का है। यहां मामूली सी बात को लेकर मारपीट की गई है। जानकारी के अनुसार, फाटक बंद होने की वजह से वाहनों की कतार लग गई। इसी दौरान फाटक पर खड़ी कांग्रेस नेता की कार में पीछे से आई कार हल्की सी टकरा गई। इसके बाद कार सवार कांग्रेस नेता का पारा आसमान पर चढ़ गया। आपको बता दें कि कांग्रेसी नेता अशोक रॉयल ने सरेआम दबंगई दिखाते हुए कार चालक की डंडों से पिटाई कर दी।
कार चालक कांग्रेस नेता अशोक रॉयल से माफी मांगता रहा। लेकिन, नेताजी अपनी दबंगई दिखाने में जुटे हुए थे। तो वहीँ, मौके पर मौजूद कुछ लोग बीच बचाव करने भी पहुंचे। मगर, नेताजी लगातार मारपीट करते रहे। बता दें कि इस पूरी घटना का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।तो देखा आपने कि किस तरह कांग्रेस नेता अपनी सत्ता का रौब झाड़ते हुए सरेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं