महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने मुंबई को दी बड़ी सौगात, उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर किया हमला
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने मुंबई को दी बड़ी सौगात, उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर किया हमला

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने मुंबई को दी बड़ी सौगात, उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर किया हमला
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार शाम को मुंबई में दो नई मेट्रो रेल लाइन का उद्घाटन किया। इस दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि जो भी मेट्रो का श्रेय मांग रहे हैं, वो मैं उन्हें देने को तैयार हूं लेकिन जिस तरह मेट्रो है, उसी तरह बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट है। मुंबई के बीकेसी में इन्हें जगह चाहिए। बुलेट ट्रेन पर सवाल उठाते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि आखिर मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन से क्या फायदा होगा? कंजूरमार्ग में मेट्रो कारशेड के लिए जमीन मौजूद है, वो यह नहीं दे रहे हैं। केवल श्रेय लेना है, अगर श्रेय लेना है तो यह काम करके श्रेय लीजिए।
अगर बुलेट ट्रेन चलानी है तो मुंबई से अहमदाबाद नहीं, पहली बुलेट ट्रेन मुंबई से नागपुर होनी चाहिए। दरअसल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की ओर से मुंबई में दो नई मेट्रो रेल लाइन का उद्घाटन करने से पहले विपक्षी बीजेपी ने शनिवार को आरोप लगाया कि शिवसेना राज्य में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली पिछली सरकार में किए गए कार्यों का श्रेय ले रही है। बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई ने ट्वीट किया कि 2014 से 2019 के बीच फडणवीस सरकार के दौरान इन दो मेट्रो लाइन के साथ-साथ कई अन्य लाइन को भी मंजूरी दे दी गई थी और इनका निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया था।