BollywoodENTERTAINMENT

शाहिद कपूर की बहन सनाह की शादी की नसीरुद्दीन शाह ने निभाई खास रस्म

शाहिद कपूर की बहन सनाह की शादी की नसीरुद्दीन शाह ने निभाई खास रस्म

शाहिद कपूर की बहन सनाह की शादी की नसीरुद्दीन शाह ने निभाई खास रस्म

शाहिद कपूर की सौतेली बहन सनाह कपूर आज शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। पंकज कपूर और सुप्रिया पाठक की बेटी सनाह कपूर बॉलीवुड के दिग्गज कॉमेडियन एक्टर मनोज पाहवा और सीमा पहवा की बेटे से मयंक पाहवा संग सात फेरे लेंगी। सनाह और मयंक की शादी में शामिल होने के लिए परिवार के लोग और खास दोस्त महाबलेश्वर पहुंच चुकें हैं।इसी बीच सनाह की शादी के पहले की रस्म का एक खास वीडियो सामने आया है सनाह कपूर और मयंक पाहवा की शादी इन वक्त की चर्चा में बनीं हुई है। शाहिद कपूर की बहन और एक्ट्रेस सनाह की तस्वीरों और वीडियो का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस मौके पर सनाह बेहद ही खुश दिख रही हैं। वहीं मौसी रत्ना पाठक अपना सारा प्यार और आशीर्वाद सनाह पर लुटाती नजर आ रही हैं। बता दें कि रत्ना पाठक, सुप्रिया पाठक की सगी बहन हैं।

Related Articles

Back to top button
Close