Madhya Pradeshराजनीती

सीएम शिवराज ने धोए सफाई कर्मचारियों के पैर शिवराज की इस दरियादिली का वीडियो हुआ वायरल

सीएम शिवराज ने धोए सफाई कर्मचारियों के पैर शिवराज की इस दरियादिली का वीडियो हुआ वायरल

सीएम शिवराज ने धोए सफाई कर्मचारियों के पैर शिवराज की इस दरियादिली का वीडियो हुआ वायरल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को अपने जन्मदिन के मौके पर MVM कॉलेज ग्राउंड में कन्या पूजन किया। सफाईकर्मियों के पैर धोकर सम्मान किया। CM ने कहा- ऐसा वर्ग, जो कचरे का बोझ उठाता है, शहर को स्वच्छ रखने का काम करता है, PM नरेंद्र मोदी भी इनका ऐसे ही सम्मान करते हैं। यह कर्मकांड नहीं है। यदि मैंने पैर धोए और पोछे हैं तो यह हृदय से सम्मान है। उन्होंने सफाईकर्मियों को अपने हाथ से खाना भी परोसा। CM ने सफाईकर्मियों को कहा कि आपके परिश्रम के कारण ही स्वच्छता रहती है। कोई ये न समझे कि यह छोटा-मोटा काम है।

सफाई और स्वच्छता रखने का काम सबसे बड़ा है। स्वच्छता के अभियान में भोपाल को भी नंबर-वन बना दें। इंदौर पहले से ही है। स्वच्छता के मामले में मध्यप्रदेश का हर शहर और गांव आगे आए। इसके साथ ही CM ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में कचरा मुक्त शहर स्टार रेटिंग के आधार पर सफाईकर्मियों को पुरस्कार देने की घोषणा की और कहा कि – 1 स्टार, 3 स्टार, 5 स्टार और 7 स्टार प्राप्त करने वाले शहरों के प्रत्येक सफाईकर्मियों को क्रमश: एक हजार, तीन हजार, पांच हजार और सात हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा 150 रुपए प्रतिमाह जोखिम भत्ता भी दिया जाएगा। तो वहीँ, इससे पहले CM ने BJP प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा सहित पार्टी पदाधिकारी एवं स्वच्छता सेवकों के साथ स्मार्ट पार्क में पौधरोपण भी किया।

Related Articles

Back to top button
Close